Ayushman Card Check – PMJAY का पूरा नाम प्रधान मंत्री जन आरोग्य योजना हैं जिसे 23 सितम्बर, 2018 पूरे भारतवर्ष में लागू किया गया था। इसे आयुष्मान भारत कार्ड योजना भी कहते हैं। ये केंद्र सरकार द्वारा चलाई गई, एक राष्ट्रीय सार्वजनिक स्वास्थ्य बीमा योजना हैं। इस योजना का उद्देश्य गरीब, अनुसूचित जाति और जनजाति के लोगो को मुफ्त में स्वास्थ्य सेवा देना हैं। इसके तहत सरकार लाभार्थी का हर साल 5 लाख रुपए का मुफ्त स्वास्थ्य बीमा करती हैं।
आयुष्मान भारत कार्ड योजना, भारत के उन गरीबी रेखा से नीचे रहने वाले परिवारों का स्वास्थ्य बीमा करेगी, जो
2011 की सामाजिक और आर्थिक जाति जनगणना में आते हैं। इसके साथ ही जो परिवार राष्ट्रीय स्वास्थ्य बीमा योजना में शामिल हैं वो भी इस योजना में आते हैं।
यदि आपने भी इस योजना का लाभ उठाने के लिए Ayushman Card Apply किया हैं और अभी तक ये चेक नहीं किया कि आपका नाम आयुष्मान कार्ड योजना में दर्ज हुआ हैं या नहीं, तो आप नीचे दिए निम्नलिखित चरणों से Ayushman Card Check कर सकते हैं।
Ayushman Card Check कैसे करें?
अगर आपने आयुष्मान कार्ड के लिए अप्लाई किया हुआ हैं और आपको ऑनलाइन आयुष्मान कार्ड चेक करने में कोई समस्या आ रही हैं तो आप नीचे दिए सरल चरणों से अपना आयुष्मान कार्ड आसानी से ऑनलाइन चेक कर सकते हैं।
- आपको इसकी आधिकारिक वेबसाइट https://beneficiary.nha.gov.in/ पर जाना हैं।
- इसके होम पेज पर आपको login as के पास ही दो ऑप्शन दिखाई देंगे, बेनेफिशरी और ऑपरेटर।
- आपको बेनेफिशरी वाले ऑप्शन को सेलेक्ट करना हैं और फिर अपना मोबाइल नंबर भरना हैं।
- आपने जिस नंबर को उसमे भरा हैं, उस पर एक कोड आएगा। आपको ये कोड और कैप्चा कोड डालकर लॉगिन कर लेना हैं।
- अब लॉगिन के बाद एक पेज ओपन होगा, उसमे आपको state, sub scheme और district की जानकारी भरनी हैं।
- लास्ट ऑप्शन सर्च बाय का हैं इसमें आपको कई ऑप्शन दिखाई देंगे। आपको अपना आधार नंबर वाला ऑप्शन चुनना है और आधार नंबर डालना हैं।
- अब अगर आपका नाम आयुष्मान भारत कार्ड रिकॉर्ड में शामिल हैं तो आपके सामने आ जाएगा।
- जिसके बाद आप डाउनलोड वाले ऑप्शन पर जाकर इसे आसानी से Ayushman Card Download कर सकते हैं।
Ayushman Card की मुख्य विशेषताएं क्या हैं?
- इस योजना के पात्र को हर साल 5 लाख रुपए का मुफ्त बीमा मिलता हैं और साथ में आयुष्मान गोल्डन कार्ड मिलता हैं।
- इसकी सहायता से पात्र इसकी सूची में आने वाले किसी भी अस्पताल में अपना इलाज करा सकता हैं।
- आपके इलाज और दवाइयों का सारा खर्चा सरकार द्वारा उठाया जाता हैं।
- इस योजना के पात्र परिवार अपना इलाज सरकारी और निजी, दोनों अस्पताल में करवा सकते हैं।
- हालांकि कुछ बीमारियों का इलाज निजी अस्पताल में अब नहीं होगा, परन्तु सरकारी अस्पताल में आप सभी बीमारियों का इलाज करवा सकते हैं।
- लाभार्थी स्वास्थ्य और कल्याण केंद्र के अंतरगर्त आने वाली सभी सेवाओं का लाभ उठा सकता हैं। जैसे:- बुजुर्ग के लिए आपातकालीन चिकित्सा, जीर्ण संक्रामक रोग (chronic infectious disease), non infectious diseases, मानसिक बीमारी, बाल स्वास्थ्य, गर्भावस्था की देखभाल, नवजात और शिशु स्वास्थ्य सेवाएं, मातृ स्वास्थ्य सेवाएं और दांतों की देखभाल, आदि।
- इस योजना का लाभ उसी नागरिक को मिलेगा जो इसका पात्र होगा।
आयुष्मान भारत कार्ड से जुड़े अन्य प्रश्न
आयुष्मान भारत कार्ड क्या है?
आयुष्मान भारत कार्ड, भारत सरकार द्वारा चलाई गई एक योजना हैं जिसे प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना कहते हैं। इस योजना के पात्र को सरकार की तरफ से एक कार्ड दिया जाता हैं। इसका लक्ष्य गरीब और वंचित परिवारों को वित्तीय सुरक्षा देना हैं ताकि वो गंभीर बीमारियों के इलाज मुफ्त में करा सके।
आयुष्मान कार्ड का लाभ किसे मिल सकता है?
आयुष्मान कार्ड का लाभ उसी नागरिक को मिलेगा जो इसका पात्र होगा। आयुष्मान कार्ड अप्लाई करने पहले आपको अपनी पात्रता की जांच करनी होगी। इसके लिए आपको इसकी आधिकारिक वेबसाइट https://pmjay.gov.in/ पर जाना होगा। उसके बाद स्टेप बाय स्टेप सारी जानकरी भरनी है जिसके बाद आपको पता चल जाएगा कि आप इस योजना के पात्र हैं या नहीं।
क्या आयुष्मान कार्ड बनवाने में कोई शुल्क लगता है?
नहीं, आयुष्मान भारत कार्ड को बनाने में कोई भी शुल्क नहीं लगता हैं। ये भारत सरकार की तरफ से बिलकुल मुफ्त हैं। आप स्वयं भी ऑनलाइन इसके लिए अप्लाई कर सकते हैं और अपने नजदीकी कॉमन सर्विस सेंटर (CSC) जाकर भी आयुष्मान कार्ड के अप्लाई कर सकते हैं जो बिलकुल फ्री हैं।