Ayushman Operator ID कैसे बनाएं? देखें पूरी प्रोसेस

Ayushman Operator ID – आयुषमान भारत कार्ड योजना के लागू होने से बहुत से लोगो का फायदा हुआ हैं। इसकी मदद से गरीब और कमजोर लोग अपना और अपने परिवार का समय पर इलाज करवा पाए हैं। ये एक मुफ्त योजना हैं जिसके तहत आपको 5 लाख रुपए का मुफ्त बीमा मिलता हैं।

अगर आपके आस पास या आपके किसी दोस्त, रिस्तेदार या पडोसी का आयुषमान कार्ड नहीं बना हैं तो आप Operator ID के जरिए उनका कार्ड बना सकते हैं। Ayushman Operator ID कैसे बनाएं और इसे बनाना क्यों जरूरी हैं इसके बारे में सारी जानकरी नीचे डिटेल में दी गई हैं। 

Ayushman Operator ID बनाना क्यों जरूरी हैं?

आयुषमान भारत कार्ड योजना में आप बेनेफिशरी के साथ साथ Operator ID भी बना सकते हैं। Operator ID बनाना इसलिए जरूरी हैं क्योंकि इसके जरिए आप एक से ज्यादा यानी अपने आस पास के लोगो का भी आयुष्मान कार्ड बना सकते हैं और Ayushman Card Download भी कर सकते हैं। ताकि सभी पात्रो का सही समय पर कार्ड बने और वो उसका लाभ उठा सकें। इसके साथ ही आप इसमें नया आयुष्मान कार्ड भी बना सकते है और पुराने आयुष्मान कार्ड में अपने आधार कार्ड को भी लिंक कर सकते है। 

घर बैठे Ayushman Operator ID कैसे बनाएं?

Ayushman Operator ID बनाने के लिए आपको नीचे दिए स्टेप्स को फॉलो करना हैं:-

  • सबसे पहले आपको आयुष्मान कार्ड की आधिकारिक वेबसाइट के बेनेफिशरी https://beneficiary.nha.gov.in/ पेज पर जाना हैं। 
  • अब आपके सामने एक लॉगिन का पेज आएगा जिसमे ऑटोमेटिकली बेनेफिशरी सेलेक्ट किया हुआ आता हैं। आप नीचे फोटो में देख सकते हैं। 
Ayushman Oprater ID
  • आपको बेनेफिशरी वाले ऑप्शन को deselect करना हैं और उसकी जगह Operator वाले ऑप्शन को सेलेक्ट करना हैं। 
Ayushman Operator ID
  • अब आपको इसमें अपना रजिस्टर किया हुआ मोबाइल नंबर या फिर यूजर आईडी डालनी है और sign up करना हैं। 
  • sign up करने के बाद एक पेज ओपन होगा, उसमे आपको अपना आधार कार्ड नंबर डालना हैं और Validate वाले लिंक पर क्लिक करना हैं। 
  • अब आपको E-KYC Mode के ऑप्शन पर जाना है और उसमे Aadhar OTP वाले ऑप्शन को सेलेक्ट करना हैं। 
  • Aadhar OTP भरने के बाद आपको इसे सबमिट कर देना हैं। जिसके बाद E-KYC Mode का प्रोसेस कम्पलीट हो जाएगा और एक नया एप्लीकेशन फॉर्म ओपन हो जाएगा जिसे तीन तरीको से भरना हैं। 

1. Ayushman Operator ID Personal Information Form

  • इसमें आपको सबसे पहले पर्सनल इनफार्मेशन यानी व्यक्तिगत जानकारी डालनी हैं। आपको अपना सही नाम, जेंडर यानी लिंग, उम्र, आधार एड्रेस (गाँव का नाम और हाउस नंबर, पिनकोड, राज्य, जिला) की जानकारी भरनी हैं। 
  • ऐसे ही आपको अपने करंट एड्रेस ( गाँव का नाम और हाउस नंबर, पिनकोड, राज्य, जिला) की जानकारी भरनी हैं। 
  • उसके बाद आपको अपनी ईमेल आईडी और मोबाइल नंबर डालकर वेरीफाई करना हैं जिसके बाद आपके फ़ोन पर एक otp आएगा जिसे आपको मोबाइल otp वाले सेक्शन में भरना हैं। 
  • फिर वेरीफाई होने के बाद एक Add Role Details का लिंक आएगा आपको उस पर क्लिक करना हैं। 
  • जिसके बाद Add Role Details का फॉर्म ओपन हो जाएगा। 

2. Ayushman Operator ID Add Role Details Form

  • इस फॉर्म के Parent Entity में आपको कई ऑप्शन दिखाई देंगे। आपको State Health Authority (SHA) के आप्शन को चुनना हैं। 
  • आगे  Entity Type में आपको Card Creation Agency वाले ऑप्शन को चुनना और Entity Name वाले ऑप्शन में आपको अपनी पोजीशन यानी पद को चुनना हैं। जैसे:- ASHA, AWW, AWH, ANM, Colorplast, CSC, EDCS, Gram Sewak, PRIs, UTIITSL 
  • उसके आगे User Role का ऑप्शन हैं उसमे Operator BIS को और Application में BIS को चुनना हैं। 
  • आगे Admin Code का ऑप्शन हैं जो आपके सीनियर अथॉरिटी के जरिए दिया जाता है |
  • Admin Code डालने के बाद आपको  Add वाले आप्शन पर क्लिक करना हैं जिसके बाद एक और फॉर्म खुलेगा। 

3.  Ayushman Operator ID User Credentials Form

  • इसमें आपको user name में अपनी User ID दर्ज करनी हैं। 
  • उसके आगे password वाले सेक्शन में 8 नंबर का स्ट्रांग पासवर्ड डालना हैं फिर कन्फर्म पासवर्ड में वही स्ट्रांग पासवर्ड डालना हैं।
  • उसके बाद आपको इसे सबमिट कर देना हैं।  इन सब स्टेप्स को फॉलो करके आप आसानी से घर बैठे अपनी Ayushman Operator ID बना सकते हैं। 

आयुष्मान भारत कार्ड योजना से जुड़े कुछ प्रश्न 

1. आयुष्मान ऑपरेटर आईडी के लिए कौन अप्लाई कर सकता है

रिपोर्ट्स के अनुसार, Ayushman Operator ID बनाने के लिए आशा वर्कर, आंगनबाड़ी वर्कर, आंगनबाड़ी सहायिका, रोजगार सेवक, पंचायत सहायत, आयुष्मान मित्र, CSC संचालक, स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी/कर्मचारी और ग्रामीण विकास के अधिकारी/कर्मचारी (ASHA, AWW, AWH, ANM, Colorplast, CSC, EDCS, Gram Sewak, PRIs, UTIITSL ) अप्लाई कर सकते हैं। 

2. अगर मैं अपनी आयुष्मान ऑपरेटर आईडी भूल जाता हूं तो क्या होगा?

आप आयुष्मान भारत योजना की वेबसाइट पर जाकर या हेल्पलाइन नंबर के जरिए संपर्क करके अपनी भूली हुई आयुष्मान ऑपरेटर आईडी फिर से प्राप्त कर सकते हैं।

महत्वपूर्ण लेख
आवेदन करेंयोग्यता चेक करें
हॉस्पिटल लिस्ट देखेंबैलेंस चेक करें
लॉग इन करेंआयुष्मान कार्ड लिस्ट देखें
स्टेटस चेक करेंऑपरेटर आईडी रजिस्टर करें
आयुष्मान कार्ड के लाभहेल्पलाइन नंबर